संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। दिनांक 14 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय गरबन्धा में स्कूली बच्चों के बीच स्व दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के परिनिर्वाण दिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव पवन कुमार शर्मा द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता शाखाध्यक्ष के बी राय द्वारा की गई। मुख्य अथिति के रूप में राष्ट्रीय स्वंयम सेवक संघ के विभाग प्रमुख पुनीत लाल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ए बी के एम एस के संगठन मंत्री अशोक कुमार मिश्रा, और ए बी के एम एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवम् कंपनी जे सी सी सदस्य अरुण कुमार दुबे उपस्थित रहे।सभी वक्ताओं ने समरसता दिवस के अवसर पर अपने सुविचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में स्व रामनरेश सिंह बड़े भाई की पुत्र बधु श्रीमति चंद्रकला देवी को अंगबस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। जो कि गरबन्धा विद्यालय की प्राचार्य भी हैं। इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों को विभिन्न प्रकार की पाठ्य सामग्री ,फल, उपहार एवं खान पान की वस्तुएं वितरित की गई। जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान कई बच्चों द्वारा कविता, कहानी ,देश भक्ति गीत एवं सामान्य ज्ञान अभिरुचि सम्बंधित कार्यक्रम भी हुए। इस कार्यक्रम में कम्पनी सुरक्षा समिति सदस्य नरेन्द्र कुमार, प्रदीप ठाकरे, अभिषेक ओझा, श्रवण कुमार, शक्ति जायसवाल, देवेंद्र,संदीप,वीरू चिरार, मनदीप, एवं विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे सभाध्यक्ष द्वारा समस्त उपस्थिति लोगों का धन्यवाद ज्ञापित कर भारत माता की जय, स्व दत्तोपंत ठेंगड़ी अमर रहे के उदघोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।