लखनऊ के सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने दशहरा मेले में रामलीला मंचन में भाग लिया। उन्होंने स्वामी प्रसाद ओझा द्वारा रचित अंग्रेजी रामचरित मानस का विमोचन किया। डॉ. सिंह ने कहा कि वे इस ग्रंथ की…
लखनऊ । सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने साईं दाता मार्ग अर्जुनगंज, जय जगत पार्क हिंद नगर, सेक्टर-एफ एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड और मौंदा की रामलीला मंचन में शामिल हुए। कानपुर रोड, एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ स्थित रामलीला मौदान में आयोजित दशहरा मेले में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य, अंग्रेजी भाषा के विद्वान व रामभक्त स्वामी प्रसाद ओझा द्वारा रामचरित मानस के अंग्रेजी संकलन का विमोचन किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी स्वामी प्रसाद की अंग्रेजी राम चरित मानस की प्रसंशा की थी। स्वामी द्वारा रचित अंग्रेजी रामचरित मानस की 1,000 प्रतियां डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से छपवाई गईं हैं। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा मेरा प्रयास रहेगा इस ग्रंथ की और अधिक प्रतियां प्रकाशित करवाकर पूरे विश्व में फैले रामभक्तों तक पहुंचाई जाएंगी।