देवरिया, निज संवाददाता। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता
देवरिया, निज संवाददाता। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में सदर तहसील स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ। जिसमें अलग अलग विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें देवरिया सदर तहसील टीम का चयन किया गया। जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
माध्यमिक क्रीड़ा प्रतियोगिता चंद्रशेखर आजाद देवगांव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीड़ा सचिव संजय शाही एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापक महापरिषद के अध्यक्ष विवेक राव ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। जिसमें स्कूलों ने छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तहसील टीम का चयन किया गया। निर्णायक के रूप में शैलेंद्र कुमार सैनी ,अमित कुमार ,दिव्या पाण्डेय , विजय कुशवाहा , प्रवीण सिंह,रामजी ,अजीत कुमार पटेल, संयोजक प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्न है
19 वर्षीय बालक वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में बकरा इंटर कॉलेज के मनजीत सिंह को प्रथम स्थान, बखरा के ही भीम निषाद को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा। 200 मीटर की दौड़ में ➡️गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज मझंगावा के गौतम कुशवाहा प्रथम स्थान, बकरा इंटर कॉलेज के मंजेश सिंह द्वितीय और अमित कुमार को तृतीय स्थान मिला।
400 मीटर में बैकुंठपुर के संदीप साहनी को प्रथम, बाबा राघव दास इंटर कालेज के ➡️गौतम कुशवाहा को द्वितीय और बखरा इंटर कॉलेज के ➡️अमित कुमार को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। 800 मीटर की दौड़ में पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज के ➡️अमन को प्रथम और बैकुंठपुर इंटर कॉलेज के ➡️शंभू कुमार को द्वितीय स्थान मिला।
17 वर्षीय बालक वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में ➡️ नेशनल इंटर कॉलेज के शिवम निषाद को प्रथम, गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज के ➡️शुभम गौड़ को द्वितीय, बखरा इंटर कॉलेज के ➡️संतोष निषाद को तृतीय स्थान मिला।
200 मीटर की दौड़ में पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज के ➡️सूरज गोड़ को प्रथम, गंगा प्रदास इंटर कॉलेज के ➡️शुभम गौड़ को द्वितीय और बखरा इंटर कॉलेज के संतोष निषाद को तृतीय स्थान मिला। 400 मीटर की दौड़ में पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज के ➡️अमन कुमार को प्रथम, ➡️गौरव सिंह को द्वितीय और महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के ➡️विवेक मणि को तृतीय स्थान मिला।
800 मीटर की दौड़ में जीआईसी के ➡️गौरव सिंह को प्रथम, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के ➡️आशीष नाथ सिंह को द्वितीय और महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के विवेक मणि को तृतीय स्थान मिला। वहींभाला फेंक 17 वर्षीय बालक वर्ग में जीआईसी के अनुराग शुक्ला को प्रथम,महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के ➡️विवेक मणि को द्वितीय स्थान मिला। ऊंची कूद 17 वर्षीय बालक वर्ग में जीआईसी के गौरव सिंह को प्रथम और बखरा इंटर कॉलेज के ➡️अमित कुमार द्वितीय स्थान मिला।
बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में यह रही विजयी
17 वर्षीय बालिका वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज की ज्योति सिंह को प्रथम, ➡️खुशी गोड़ का द्वितीय और बखरा इंटर कॉलेज के रेनू प्रजापति तृतीय स्थान मिला। 200 मीटर दौड़ में अग्रसेन इंटर कॉलेज की ज्योति सिंह को प्रथम, ➡️खुशी गोड़ का द्वितीय और 400 मीटर में ज्योति सिंह को प्रथम, कस्तूरबा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की आकृति को द्वितीय स्थान मिला। 800 मीटर दौड़ में ➡️महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज प्रीति कुमारी को प्रथम, आकृति त्रिपाठी को द्वितीय और ➡️रेनू प्रजापति को तृतीय स्थान मिला।
लंबी कूद 19 वर्षीय बालिका में थापर इंटर कॉलेज के सुहानी वाल्मीकि को प्रथम, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज की ➡️मधु प्रसाद को द्वितीय स्थान मिला।