देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के अधिकृत विठोबा एसोसिएट
देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के अधिकृत विठोबा एसोसिएट ‘आसरा देवरिया’ के द्वारा दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन भीखमपुर रोड पर किया गया।
जिसमें पहले से पंजीकृत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया। इस दौरान 8 मोटराइज़्ड ट्राई साईकिल, 2 ट्राई साईकिल, एवं बैशाखी का वितरण किया गया।आसरा प्रबंधक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के तहत से वास्तविक लाभार्थियों को चिंहित कर जो सहायक उपकरण की आवश्यकता होती है वह निःशुल्क उपकरण वितरण का कार्य किया जा रहा है। आयोजक फर्म विठोबा एसोसिएट के निदेशक प्राची शाही ने अतिथियों व दिव्यांगों का स्वागत किया।
साथ ही मोटराइज़्ड ट्राई साइकिल, हेलमेट, हवा पंप मशीन व साइड शीशा दिया। इस अवसर पर निरंजक शुक्ला, डॉ. एसके पाठक, अभय, सचिदानंद वर्मा, महेंद्र, धर्मेंद्र, रितेश, रीमा आदि मौजूद रहे।