मेहरौनाघाट(लार) हिन्दुस्तान संवाद। इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुरुवार की देर रात लार
मेहरौनाघाट(लार) हिन्दुस्तान संवाद। इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुरुवार की देर रात लार थाना क्षेत्र के नदौली गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसका बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है।
लार थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी सूरज मद्धेशिया (26) पुत्र कुन्दन मद्देशिया कुछ लोगों के साथ ग्राम सभा नदौली में दुर्गा प्रतिमा का दर्शन करने गया था। इसी बीच कुछ लोग अचानक उसके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में उसका सिर भी फट गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी लार पहुंचाया गया जहां से देवरिया और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहां पर उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस इस मामले में मनोज यादव, गिरधारी यादव, ज्वाला यादव, प्रिंस यादव सहित आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी तहरीर देकर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है।