तरकुलवा थाना क्षेत्र के भिसवा गांव में रामदेव और रामबृक्ष निषाद ने खेत में हल्दी और आम के पौधे लगाए थे। कुछ लोगों ने जबरदस्ती खेत जोत दिया और पौधे उखाड़ दिए। मना करने पर दोनों भाइयों को जान से मारने…
तरकुलवा(देवरिया),हिन्दुस्तान टीम। जबरदस्ती हल्दी लगे खेत को जोतने, पौधों को उखाड़ने तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के भिसवा गांव निवासी रामदेव व रामबृक्ष निषाद पुत्र जोखू ने खेत में हल्दी रोपे थे तथा सात पौधे आम के लगाए गए थे। गांव के कुछ लोगों ने दो दिन पहले जबरदस्ती ट्रैक्टर से जोत दिया तथा खेत में खड़े पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया। मना करने पर दोनों भाईयों को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित की तहरीर पर तरकुलवा पुलिस ने भीसवा गांव निवासी रामानंद यादव, रामेश्वर यादव, सुनील यादव, बलिराम यादव, सूरज यादव, अविनाश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।