देवरिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन महोत्सव के लिए 2650 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। महिला और पुरुष कांस्टेबलों को मेले में तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। बम…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले के सार्वजनिक स्थलों पर कुल 1692 दुर्मा प्रतिमा रखी गई है। इनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यस्था किया गया है। वहीं मेले में भी महिला और पुरुष कांस्टेबल को लगाया जाएगा। जिले में तैनात पुलिस कर्मी, होमगार्ड, पीआरडी जवान, चौकीदार को लगाया जाएगा। इसके साथ ही 2650 पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। एसपी संकल्प शर्मा ने जिले के सभी थानेदारों को क्षेत्र में दुर्मा प्रतिमाओं और पंडालों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं और मेले को सुचारु रुप से सम्पन कराने का निर्देश दिया है। वहीं मेले और विसर्जन के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। गांव के चौकीदार को गांव में बैठे हुए दुर्गा प्रतिमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवानों को भी लगाया गया है। वहीं संवेदनशील स्थानों पर पीएसी तैनात होगी। पुलिस ने जिला प्रशासन से मिलकर जिले में 2650 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। मेले में महिला और पुरुष कांस्टेबल सादे वर्दी में घुमते रहेंगे। शराब पीकर आने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। वहीं सभी सीओ और थानेदार क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे। छोटी भी घटना होने पर उच्चाधिकारियों को देंगे।
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी पुलिस करेगी निगरानी
शहर में मेले और दुर्गा प्रतिमाओं की सुरक्षा की निगरानी के लिए पुलिस इस बार सीसी टीवी और ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करेंगी। जिससे मेले में किसी भी प्रकार की अशांति उत्पन न हो सके। वहीं मेले में हूटिंग और विवाद करने वालों को कैमरे से शिनाख्त कर कार्रवाई करेगी। इसे मेले में पहली बार उपयोग में लाया गया है।
मेले में बम निरोधदक दस्ता रहेगा मुस्तैद
दशहरा मेले में सुरक्षा के लिए प्रत्येक समय जिले की बम निरोधक दस्ता मुस्तैद रहेगी। टीम के सदस्य शहर से लेकर गांव तक के मुर्तियों के आस पास और मेले वाले स्थानों पर चेकिंग करेंगे। जिससे कभी भी कोई संदिग्ध समान कोई लेकर न आए। वहीं प्रतिमाओं के पास सुरक्षा के इंतजाम की पड़ताल करेंगे।
शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रहेगा रोक
शहर में मेले को देखते हुए सभी चौक चौराहों पर 150 पुलिस कर्मी लगाए गए है। इसके साथ ही पंडाल और मार्गो पर पुलिस कर्मी गश्त करते रहेंगे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने शहर में शुक्रवार से मेला रहने तक शाम चार से भोर दो बजे तक चार पहिया वाहनों के शहर के प्रवेश में रोक रहेगी। जिसमें सलेमपुर और बरहज से आने वाले चार पहिया और भारी वाहनों को सोनूघाट में रोक दिया जाएगा। कसया, तरकुलवा और बधौचघाट से आने वाले वाहनों को बालाजी मंदिर से बाइपास होकर वाहनों को भेजा जाएगा। वहां से चार पहिया वाहन को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। गोरखपुर और हाटा से आने वाले चार पहिया और वाहनों को पुरवा में रोक दिया जाएगा। रुद्रपुर से आने वाले वाहनों को कतरारी चौराहे पर और रामलक्षन से आने वाले चार पहिया और भारी वाहनों को अमेठी तिराहे पर रोक दिया जाएगा। कसया ओवर ब्रीज के दोनों तरफ से भी कोई चार पहिया वाहन शहर में नहीं आ सकेंगे। भीखमपुर रोड से आने वाले वाहनों को पिपरपाती में रोक दिया जाएगा।