5 अक्टूबर 2024 को ईरान में 4.4 रिक्टर पैमाने के झटके महसूस हुए..कहा जाता है इसका सेंटर इसका मरकज 12 किलोमीटर की गहराई पर था…ये इलाका था ईरान का सेमनान सूबा..कहा जा रहा है कि इजरायल के जरिए किसी भी हमले के खतरे के मद्देनजर ईरान अपने न्यूक्लियर या परमाणु यानि जौहरी हथियार बनाने के प्रोग्राम पर तेजी से काम कर रहा है…हाल में ईरान ऑब्जर्वर ने सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई के एक रिप्रेजेंटेटिव के हवाले से लिखा था कि इस्लाम में न्यूक्लियर या जौहरी हथियारों को अच्छा नहीं माना गया है ये इंसानियत को तबाह कर डालते हैं..लेकिन अगर दुश्मन की तरफ से मुसलमानों की आन और ईरानी अवाम के हिफाज़त पर बात आई तो ईरान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने में जरा भी नहीं हिचकेगा… इस दावे के बाद ये माना जा रहा कि ईरान इस सिम्त में बहुत तेजी से काम कर रहा है..यही वजह भी है कि इजरायल और अमेरिका घबराए हुए…
Source link
शादी का शोर और यूपी में बोर्ड इग्जाम का दौर, स्टूडेंट्स कैसे बनाएं दोनों के बीच बैलेंस
गाजीपुर: सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और इन सबके बीच जारी है शादियों का दौर....