नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एग्जामिनेशन फॉर्म वायरल काफी वायरल हो रहा है. इस फॉर्म में स्टूडेंट के पिता का नाम इमरान हाशमी और मां का नाम सनी लियोनी दिया गया है. इस फॉर्म को देखकर लोगों का दिमाग घूम गया है, जानें क्या है इस कार्ड का सच?
वायरल हुए इस फॉर्म ने इंटरनेट यूजर्स के दिमाग को हिला कर रख दिया है. हर किसी के मन में बस यही सवाल है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल हाल ही में एक स्टूडेंट की एग्जामिनेशन फॉर्म की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. ये फोटो एक तरफ लोगों को हैरान कर रही हैं,वहीं उनका दिमाग भी हिला रही है.
‘एक युग का अंत हो गया’, रतन टाटा के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर कर जाहिर किया दुख
वायरल हो रहा एग्जामिनेशन फॉर्म
सामने आए विडियो में आप देखेंगे कि मां और पिता के नाम के कॉलम में इस स्टूडेंट ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और सनी लियोन का नाम लिखा है. मजेदार बात ये है कि इमरान नाम की स्पेलिंग तक गलत लिखी गई है जिसे देखकर लोग और लोटपोट हो गए. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “कुंदन साफ तौर से जानता है कि कैसे बयान देना है!’ दूसरे ने लिखा, ‘यह बॉलीवुड का वह ट्विस्ट है जिसकी हमें जरूरत नहीं थी!
यूजर दे रहे रिएक्शन
इसी वीडियो पर एक ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि अब कुछ देखना बाकी नहीं रहा., लेकिन यह सबसे बढ़िया है’ दूसरों ने मजाकिया ढंग से सुझाव दिया कि कुंदन को फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाना चाहिए. एक अन्य ने लिखा, ‘ पढ़ाई को भूल जाओ. इस आदमी को स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए!’
यहां सबसे खास बात ये है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी किसी एक्टरा का नाम एग्जामिनेशन फॉर्म या डॉक्युमेंट पर नजर आया है. इससे पहले फरवरी में एक वायरल फोटो में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर एक्ट्रेस सनी लियोन का नाम था. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) ने इस खबर को साफ करते हुए कहा था कि यह एडमिट कार्ड फर्जी था. खुलासे में ये भी सामने आया है कि एक उम्मीदवार ने फॉर्म भरने के दौरान गलत फोटो शेयर की थीं.
Tags: Emraan hashmi, Sunny Leone
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 16:19 IST