देवरिया, निज संवाददाता। ट्रैक्टर हड़पने वाले एजेंसी मालिक पर सदर कोतवाली पुलिस ने केस
देवरिया, निज संवाददाता। ट्रैक्टर हड़पने वाले एजेंसी मालिक पर सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। किसान ने गारंटी अवधि में खराब होने पर एजेंसी में ट्रैक्टर बनवाने को दिया था। दस दिन बाद ट्रैक्टर मांगने पर एजेंसी मालिक ने देने से इंकार किया और जान माल की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पुरवा स्थित साना आटो मोबाइल के प्रोपराइटर जहांगीर आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गौरी बाजार थाना क्षेत्र के धतुरा खास निवासी अचितानंद पुत्र रमेश यादव ने पुरवा चौराहे के हाटा रोड स्थित जहांगीर आलम के साना आटो मोबाइल से वर्ष-23 में ट्रैक्टर खरीदा। यूपी-52- बीएम 9529 ट्रैक्टर गारंटी अवधि में ही खराब हो गया। 2 अप्रैल-23 को अचितानंद यादव ने ट्रैक्टर को ठीक करने को जहागीर आलम की एजेंसी को दिया। एजेंसी मालिक ने एक सप्ताह ट्रैक्टर ठीक कर देने को कहा। एक सप्ताह बाद 9 अप्रैल को वह ट्रैक्टर लेने गये तो जहांगीर आलम ने तीन दिन में ठीक कर देने को कहा।
जब वह 12 अप्रैल-23 को ट्रैक्टर लेने गये तो जहांगीर आलम ने कहा कि कैसा ट्रैक्टर और वह गाली देने लगा। उसने धमकी देते हुए कहा कि भाग जाओ नहीं तो काटकर दफन कर दूंगा। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। उन्हे आशंका है कि एजेंसी मालिक ने उनका ट्रैक्टर गायब कर दिया है। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने साना आटो मोबाइल के प्रोपराइटर जहांगीर आलम के खिलाफ धारा 406, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज किया है।