देवरिया, निज संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने दुर्गापूजा त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये
देवरिया, निज संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने दुर्गापूजा त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के 67 मूर्ति विसर्जन/ संवेदनशील स्थान पर अधिकारियों की मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनाती की है। सभी नामित मजिस्ट्रेट तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर मूर्ति विसर्जन कराएंगे। विवादों व समस्याओं का निस्तारण करेंगे, जिससे किसी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति न उत्पन्न हो।
उन्होंने निर्देश दिया है कि नामित मजिस्ट्रेट अपने तैनाती स्थल पर मूर्तियों के विसर्जन कार्यक्रम को पूर्ण कराने के बाद ही तैनाती स्थल को छोड़ेंगे। सभी मजिस्ट्रेट पूर्व से भ्रमण कर अपने तैनाती स्थल पर मूर्तियों के विसर्जन के कार्यक्रम की भी जानकारी एकत्र कर लें। कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट का तैनाती स्थल पर उपस्थित रहना आवश्यक होगा।
तैनात मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये बने के संबंध में स्व-विवेक से निर्णय लेंगे तथा किसी गम्भीर स्थिति की सूचना तत्काल जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस अधीक्षक व अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को देंगे। त्योहार सकुशल हो, इसके लिए उन्होंने तहसील सदर के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), तहसील सलेमपुर व भाटपाररानी के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी एवं तहसील बरहज व रूद्रपुर के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.) को नोडल अधिकारी नामित किया है।
जनपद के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लेंगे तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय करके आवश्यक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लें, जिससे उपरोक्त त्योहार शांतिमय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
जिला मजिस्ट्रेट ने थाना कोतवाली अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल लच्छीराम पोखरा, परमार्थी पोखरा, गायत्री मंदिर, देवरही मंदिर, सोमनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर पोखरा व हथिया पोखरा, सोन्दाताल व कठिनइया, महावा पुल तथा रूच्चापार मंदिर के लिए 6 मजिस्ट्रेट नामित किया है। इसके अलावा जिले के अन्य सभी विसर्जन स्थलों पर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं।
रिजर्व में 9 मजिस्ट्रेट नामित
जिलाधिकारी ने 9 अधिकारियों की तैनाती रिजर्व के रूप में की है। जो अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के निवर्तन में रहेंगे। उन्होंने बताया है कि रिजर्व मजिस्ट्रेट की सेवा आवश्यकतानुसार ली जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया है कि नामित मजिस्ट्रेट विसर्जन के रूट प्लान की पूर्व में ही योजना बनायेगें तथा इसे दृढ़ता से लागू करेंगे। मूर्ति विसर्जन के समय भीड़ निर्धारित सीमा से अधिक न हो। यातायात भी बाधित न हो। बैरियर एवं पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाए।