रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को
रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनीत कुमार ने बताया कि पहली बार दस्तक अभियान को ऑनलाइन किया गया है।आशा जैसे ही संभावित रोगी का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करेंगी, दस्तक अभियान के तहत चार मामलों- बुखार, आईएलआई, टीबी और कुपोषित बच्चों की जानकारी मिल जाती थी, लेकिन इस बार कुष्ठ रोग, फाइलेरिया और कालाजार की जानकारी भी जुटाई जाएगी।
फाइलेरिया और कालाजार के रोगी पाए जाते है तो इन दोनों रोगों के लिए भी स्क्रीनिंग की जाएगी।
इस दौरान एडीओ पंचायत चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी, बीसीपीएम पंकज कुमार, बीपीएम दुर्गेश कुमार, श्रेया पांडे, प्रिया मिश्रा, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।