वाराणसी के मडुवाडीह में एक वृद्ध महिला से दिनदहाड़े चेन छिनैती का मामला सामने आया है। कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के पास बदमाशों ने महिला की 10 ग्राम सोने की चेन चुरा ली, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है।…
वाराणसी। मडुवाडीह में कुछ दिनों पूर्व हुए हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी संग चेन छिनैती की घटना के अनावरण का दावा कर खुशी से फुले नहीं समा रही मडुवाडीह पुलिस की हवा बदमाशों ने सोमवार की सुबह एक बार फिर निकाल दी।अबकी मडुवाडीह थानाक्षेत्र के कर्दमेश्वर महादेव मंदिर पर पति संग पूजा करने आ रही वृद्ध महिला का चेन काले रंग के अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सोमवार की सुबह छीन लिया। दुस्साहसिक अंदाज में चेन को वृद्ध महिला के सामने लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा के नेतृत्व में पहुँची पुलिस टीम उचक्कों की तलाश में जुट गई है।मडुवाडीह थानाक्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।जानकारी के मुताबिक मूलरूप से गाजीपुर जनपद के थाना बिरनो अन्तर्गत ओझिपुर गांव निवासी रविन्द्र नाथ सिंह के पुत्र डॉक्टर मृत्युंजय सिंह ने पहाड़ी के भोले नगर में नया मकान बनवाया है।बेटा मृत्युंजय राजकीय महिला महाविद्यालय बीएलडब्लु में प्रोफेसर हैं जबकि उनकी पत्नी अमृता सिंह भी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं।बनारस में नया मकान बनने की खुशी में अपनी मनौती पूरा करने के लिए अमृता के अनुरोध पर उनके ससुर रविन्द्र नाथ सिंह व सास शांति देवी अमेठी के हिंगलाज मंदिर में परिवार के साथ दर्शन पूजन करने के लिए शनिवार की शाम बनारस आये थे।रविवार को दर्शन पूजन कर वापस बनारस आ गए।सोमवार की सुबह शांति देवी अपने पति रविन्द्र नाथ सिंह के साथ कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने घर से पैदल ही निकली थी कि उचक्कों ने मंदिर के समीप दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे दिया।घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।लोगों का आरोप था कि पुलिस कभी गस्त नहीं करती जिसके कारण मडुवाडीह क्षेत्र में आये दिन आपराधिक वारदातें होती रहती हैं।इधर घटना के बाद बदहवास वृद्ध दंपत्ति कर्दमेश्वर महादेव मंदिर की चौखट पर पहुँचे और भगवान के सामने रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाने लगे।पुजारी व स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर उनको घर वापस भेज दिया।शांति देवी के अनुसार उनकी सोने की चेन 10 ग्राम की थी,जिसका वर्तमान कीमत लगभग एक लाख रुपया है।