संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोन पुल पर सड़क हादसा हो गया। एक ही दिशा में जा रही कार को पीछे से हाईवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार आठ माह और ढाई साल के मासूम सहित 5 लोगों को चोट आई है। सबसे ज्यादा चोट कार चालक को आई है। सभी घायलों को चोपन हॉस्पिटल इलाज़ के लिए पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज़ किया। घायलों में एक को गम्भीर चोट आने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसा उस वक़्त हुआ जब कार पर सवार होकर परिवार वाराणसी निजी कार्य के लिए जा रहे थे जैसे ही कार सवार सोन पूल पहुंचे तेज़ गति से उसी दिशा में जा रही हाईवा वाहन ने कार को पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि कार घूमकर उल्टी दिशा में हो गई। जिसमे सवार 5 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें राहगीर की मदद से तुरंत चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवा बेहद तेज गति से जा रहा था। ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवा बेकाबू होकर वाराणसी की ओर जा रही कार को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। गनीमत रही कि पीछे से कोई बड़ी वाहन उस समय नहीं आई नहीं तो भयानक हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। परिवार के मुखिया राजी (32) पुत्र सफी उल्ला थाना अम्बिकापुर को चोट आने की वजह से प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी क्राइम इंस्पेक्टर मेराज खान और कस्बा इंचार्ज उमाशंकर यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर वाहन को सुरक्षित थाना पहुंचवाया गया और अस्पताल पहुंचकर घटना का विवरण और नाम पता ले लिया गया है। घायलों का इलाज़ के बाद बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।