संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
राष्ट्र की हर सम्पति की सुरक्षा का दायित्व हम सभी भारतवाशियो का।
सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान संयोजक योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने अपने गाँव में घुमते हुए जा रहे थे उनके सामने ही एक सिंदुरिया एवं महलपुर सम्पर्क मार्ग पर लगभग 3 – 4 फिट गहरा गड्डा जिससे गिर कर कई लोग घायल हो चुके थे । बार – बार उस गड्ढे पर घटना को देखते हुए आज दोपहर में स्वयं योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने 2 बोरी सफेद सीमेंट लाकर स्वयं राष्ट्र निर्माण में गड्डो की मरम्मत कर रास्ते के गड्ढे को भरा क्योंकि यह गड्डा बस्ती के बीच मे होने की वजह से दुर्घटनाओं का रोज ताता लगा रहता था । जब गांव के लोगो ने कहा कि यह कार्य सरकार का है तो योग गुरु आचार्य अजय पाठक जी ने कहा कि सरकार की मदत करना और अपने दायित्वों को समझना भी सच्चे राष्ट्र भक्तों का कार्य है , योग गुरु ने कहा कि जितना सामर्थ्य होगा देश सेवा के लिए सब न्यौछावर है ।