सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संत रविदास समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में नगर के आजाद
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 3 Oct 2024 01:12 PM
Share
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संत रविदास समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में नगर के आजाद नर्सिंगहोम के चिकित्सकों ने मझौलीराज कस्बा में गुरुवार को निःशुक्ल नेत्र जांच शिविर का आयोजन की गई। जिसमें क्षेत्र से आये कुल 156 नेत्र रोगियों की जांच हुई।
जांच के दौरान नेत्र समस्या मिलने पर 46 लोगों में उपचार के लिए दवा वितरण की गई। इस दौरान आयोजक विद्यानन्द आजाद, पवन कुमार, झूलन पांडेय, डॉ अवधेश गौतम, शमीमा खातून, राजू खान, शादाब,अशफाक खान आदि मौजूद रहे।