देवरिया, निज संवाददाता। अपना दल (एस) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि
देवरिया, निज संवाददाता। अपना दल (एस) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 4 नवंबर को महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में ऐतिहासिक रुप से पार्टी का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में 2 अक्टूबर को हुई बैठक में पार्टी की मुखिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व कार्यकारी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने देवरिया में इसके आयोजन की सहमति दे दी है।
उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने स्थापना दिवस के होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ अभी से जुटने को अपील की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पार्टी ने और भी कार्यक्रम तय किए हैं जो जिलास्तर पर इस माह आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 9 अक्टूबर को बसपा के संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस, 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पार्टी मनाएगी।
उन्होंने बताया कि पार्टी की मुखिया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस कार्यक्रम को जनपद स्तर पर बड़े स्वरूप में मनाने का निर्देश दिया है। लखनऊ में हुई बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कौशल सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रविकर पटेल्, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद पटेल सहित पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे।