देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस
देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर सेवा पखवाड़ा आयोजन किया गया। इस क्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों व इंटर कॉलेजों में आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया गया।
सदर विधानसभा के कस्तूरबा राजकीय बालिका इंटर कालेज व राजकीय इंटर कालेज में सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने छात्रों को पुरस्कृत किया। सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं में निखार आता है। छात्र प्रोत्साहित होकर और अच्छा करने का प्रयास करते है।
जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का प्रोत्साहन हुआ है। सतासी इंटर कालेज में पूर्व मंत्री व विधायक जय प्रकाश निषाद ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा कि सरकार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए लैपटॉप और स्मार्ट फोन का निशुल्क वितरण कर रही है।
संयोजक पवन कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय स्तर पर हुई चित्रकला, निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता में जनपद के 423 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया।
थापर इंटर कालेज में एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, देवगांव इंटर कालेज में आदित्य सिंह, कमलेश मौर्य, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन मिश्र, अम्बिकेश पाण्डेय, अरुण मिश्र ने छात्रों को पुरस्कृत किया। इस दौरान डीआईओएस शिवनारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद, नरेंद्र तिवारी, रमेश वर्मा, अमित मिश्रा, धनंजय मणि, प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र, गोपाल दत्त शुक्ल, विमला रॉय, हरेंद्र मौर्य, रामप्रताप यादव, दीपू यादव, जेपी सैनी, पवन शर्मा उपस्थित रहे।