तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। दवा उधार देने से मना करने पर मनबढ़ों ने मेडिकल स्टोर संचालक
तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। दवा उधार देने से मना करने पर मनबढ़ों ने मेडिकल स्टोर संचालक को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामल में पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के सकुतई गांव निवासी रामबड़ाई सिंह बृक्षापट्टी चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान चलाते हैं। 28 सितंबर को गांव के ही एक व्यक्ति दवा उधार मांगने गया, जिससे वह मना कर दिये। उधार दवा नहीं देने पर वह अपने परिवार को बुलाकर मेडिकल स्टोर संचालक कोम घायल कर दिया।
पुलिस ने रामबड़ाई की तहरीर पर इरफान, आबिद, अब्दुल्ला के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज का मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया की तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं, शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल दिया जाएगा।