28 डीईओ 30. फाइल फोटो मालती सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। महिला बड़ी बेटी के साथ एटीएम से पैसा निकालने
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। महिला बड़ी बेटी के साथ एटीएम से पैसा निकालने गौरी बाजार गई थी, जहां पर सड़क हादसे की शिकार हो गयी।
गौरीबाजार के बंसहिया निवासी मालती चौहान (40) पत्नी छोटेलाल शुक्रवार शाम गौरीबाजार एटीएम से पैसा निकालने गई थी। साथ में बड़ी बेटी रुक्मिणी भी थी। रामपुर चौराहा पर सड़क क्रास करते समय देवरिया के तरफ से आ रहे डंपर की चपेट में आ गयी। घायल महिला को परिजन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। शनिवार शाम घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला की दो पुत्री व एक पुत्र है। पति छोटेलाल बाहर कमाने गए हैं। पौत्र पैदा होने पर वह एटीएम से पैसा निकालने गौरीबाजार गई थी और हादसे की शिकार हो गई। महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया।