– डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने भेजा नोटिस,वर्ष 2010-11 का है मामलालगातार दो दिनों से बरसात, हुआ अस्त-व्यस्त
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। वर्ष 2010-11 की आडिट में जिले के 76 तत्कालीन ग्राम प्रधानों द्वारा शासन से मिले धन में वित्तीय अनियमितता मिली। ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने 76 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।
वित्तीय अनियमितता में बैतालपुर विकास खंड के बल्टिकरा, बटुलहीं बरारी-2, चिउरहां खास, रामपुर, सिरजम देई, छितहीं बाजार पिपरहिंया, भटनी विकास खंड के सिंगहीडीह, खैराट, कुरमौटा ठाकुर, परसौनी, पथरदेवा विकासखंड के कोइरी पट्टी, सिधावें, चक जगबन्धन उर्फ मिश्रौली, कौला मुरेड़ा, सलेमपुर विकासखंड के सोहनानाग, पयासी बरसीपार, डुमवलिया, देवरिया विकासखंड के तिलई बेलवा, डुमरिया लाला, तरकुलवा विकासखंड के मठीया महावल, मैनपुर शामिल है। भाटपाररानी विकासखंड के बड़का गांव, बिशनपुरा, बेलपार पंडित, गाढ़ा, कड़सरवा बुजुर्ग, सोहनपुर, बलुआ, छितौनी, बनकटा जगदीश, बलुअन, परसौनी रघुनाथ, बलुआ, रामपुर कारखाना विकासखंड के डीहा बसंत, पांडेपुर, पोखररभिंडा, गौतम चक मठिया, चांदपुर,भलुअनी विकासखंड के मिश्रौली उर्फ तरौली, फुलवरिया लाला, गड़ेर, कुसुम्हा, रुद्रपुर विकास खंड के महादहां, सरांव बुजुर्ग, गौरी बाजार में मोहन मठ, लार में मठिल उपाध्याय, देसही देवरिया में मड़पा, भागलपुर विकासखंड में पिपरा मिश्र, कर्पूरी एकौना, बगहा व मठिया इंदौली ग्राम पंचायतों के तत्कालीन ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किया गया हैं। इन ग्राम पंचायतों में वर्ष 2010-11 की आडिट में तत्कालीन ग्राम प्रधान नों के कार्यकाल में कुल 1 करोड़ 63 लाख 504 रुपए की अनियमितता मिली है। मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी ग्राम पंचायतों के तत्कालीन ग्राम प्रधानों से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।