संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। दिनांक 27.12.2024 को क्षेत्राधिकारी पिपरी जनपद सोनभद्र, अमित कुमार द्वारा थाना शक्तिनगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी पिपरी, जनपद सोनभद्र को सलामी दी गयी, सलामी के तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, शस्त्रागार, कंम्यूटर कक्ष, मेस, बैरक, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया एवं मेस का निर्माण व मरम्मत, आवासीय परिसरों की साफ-सफाई आदि का निर्देश दिया गया। थाना परिसर में खड़े तमाम वाहनों के निस्तारण हेतु पूरी जानकारी कर कार्यवाही हेतु कहा गया एवं कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए व्यवस्थित रखरखाव तथा मुकदमों के शीघ्र निस्तारण महिला अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने, नक्सली संचरण पर रोकथाम हेतु समय-समय पर प्रभावी कॉम्बिंग करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।