संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
अनपरा सोनभद्र। स्थानीय महाविद्यालय अवधूत भगवान राम पी जी कॉलेज, अनपरा में शहीद भगत सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय विक्रम सिंह, उप- प्राचार्य डॉ. प्रीति मौर्य, और कार्यक्रम के संयोजक अनूप कुमार द्विवेदी की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा भगत सिंह के जीवन और उनके बलिदान पर प्रकाश डाल कर किया गया उन्होंने कहा, “भगत सिंह का योगदान हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य है। हमें उनके विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ.अनूप कुमार द्विवेदी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भगत सिंह की विचारधारा आज भी प्रासंगिक है और हमें उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ना चाहिए। तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भगत सिंह शांति के नहीं क्रांति के प्रतीक हैं। डॉ.अभय शंकर द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की एक बड़ी संख्या मौजूद थी। सभी ने मिलकर शहीद भगत सिंह जी के योगदान को याद किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ. कुष्माण्डा डॉ. देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. सत्यनारायण ,डॉ. अनीता यादव, श्रीमती प्रज्ञा सिंह, हरिनारायण यादव उपस्थिति रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संदीप, पियूष, पंकज, आयुष, विक्की, नेहा, गौतम, आशिष, खुशी, आरती, फातिमा, फिजा और अन्य छात्रों ने अपने योगदान से समारोह को जीवंत बनाया।