देवरिया, निज संवाददाता। पारा आर्म रैसलिंग विश्व चैंपियनशिप में शहर के मूड़ाडीह निवासी सूर्य
देवरिया, निज संवाददाता। पारा आर्म रैसलिंग विश्व चैंपियनशिप में शहर के मूड़ाडीह निवासी सूर्य प्रताप शर्मा प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक यूनान में आयोजित होगी। सूर्य प्रताप शर्मा 29 सितंबर को यूनान के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों की राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे प्रैक्टिस कैंप में खिलाड़ियों मिलकर देश के लिए मेडल जीतने को प्रोत्साहित किया।
पैरा आर्म रेसलर ने कहा कि हर वर्ष की भांति 2024 ग्रीस वर्ल्ड चैंपियन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। सूर्य प्रताप अभिषेक पूर्वी पोलैंड में आयोजित पैरा आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।