संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। अखिल भारतीय खदान मज़दूर संघ संबद्ध भारतीय मज़दूर संघ द्वारा कोल इण्डिया के पी एल आर एस ( दशहरा बोनस ) की होने वाली बैठक के प्रति आश्वस्त किया है कि संगठन इस बार की बैठक में कंपनी को वर्ष 2023 -24 में हुए मुनाफ़े और कर्मियों की घटी हुई संख्या के सापेक्ष स्थायी श्रमिकों को सम्माजनक बोनस दिलाने और संविदा श्रमिकों को भी बोनस दिलाने के प्रति कटिबद्ध है । यह बातें बी एम एस की ओर से बोनस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे संगठन के महामंत्री और कोल इंडिया स्टैंडराइजेशन कमेटी के सदस्य सुधीर घुरडे ने कहते हुए बताया कि भारतीय मज़दूर संघ की कोयला क्षेत्र में कार्यरत संगठन अखिल भारतीय खदान लगातार किए जा रहे आंदोलन से प्रबन्धन पर पड़े दबाव का असर परिणाम के रूप में परिलक्षित होने लगा है इसी तारतम्य में विगत दिनों तमाम राष्ट्रीय और अग्रणी निजी बैंको के साथ सी आई एल ने एम ओ यू के द्वारा समझौता कर कर्मचारियों को तमाम सुविधाओं का एलान किया गया है । जिसमे कोल कर्मचारियों को व्यक्तिगत दुर्घटना , स्थाई अपंगता की स्थिति में एक करोड़ का बीमा , आंशिक स्थाई अपंगता की स्थिति में 80 लाख का बीमा , वायु दुर्घटना बीमा एक करोड़ आसानी से लोन उपलब्धता , स्वास्थ्य बीमा टाप अप कम प्रीमियम दर में किया जाना , नेफ़्ट , आरटीजीएस , एटीएम संचालन , चेक बुक आदि को एक सीमा तक शुल्क रहित किया जाना आदि प्रमुख है । घुरडे ने कहा कि बी एम एस द्वारा सितंबर माह में किये गये दो चरण के आंदोलन के साथ आगे 30 सितम्बर को तीसरे चरण में पूरे कोल इंडिया में होने वाले आंदोलन का दबाव भी बोनस की बैठक में असरकारी रहेगा ।