संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
छोटे छोटे कार्यक्रम के माध्यम से वोटरों के समकक्ष रख रहे अपना अपना पक्ष।
डाला सोनभद्र। ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी डाला बारी खनन क्षेत्र में स्थित शंकर स्टोन क्रेशर प्लांट पर शुक्रवार देर शाम लगभग आठ बजे क्रेशर ओनर्स ऐसोसिएशन 2024-25 चुनाव को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सचिव एस एच खांन रहे वहीं इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य उप सचिव उम्मीदवार अमित दुबे को विजई बनाने हेतु अपील के साथ क्रशर बेल्ट को सुचारू रूप से चलाना अहम मुद्दा रखा गया है
जहां उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सिंडिकेट को तोड़कर व्यापार करना ही व्यापारी के हित में होगा क्योंकि जब जब जागरण हुआ है तब जाकर एक नई सुबह के साथ संगठन का निर्माण हुआ है क्रशर बेल्ट को बेचना नहीं है बेल्ट बचाना है इस लिए संगठन जरूरी है डाला बिल्ली क्रशर ओनर्स ऐसोसिएशन 2024-25 चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है वहीं अनुमानित लगभग 316 से 322 वोटरों के हाथ में यह जिम्मेदारी है क्रशर फिल्ड को किस ओर ले जा रहे हैं वहीं चर्चा में बताया गया कि क्रेशर संचालकों को समस्त विभाग के साथ खनन विभाग विजली विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा हर कदम पर शोषण करते चले आ रहे हैं जिसके कारण अर्थ दंड के साथ मुकदमा दायर किया जा रहा है जिससे कि प्लांट महिनों बंद करना पड़ता है और अन्य खर्च का ओवर बैडन हो जाता है ये कहा का न्याय है जहां लोगों ने यह भी बात उठाई की आज फिल्ड की हालत बहुत खराब हो गई वहीं दूसरे जिला के खनन क्षेत्र में यहां के मुकाबले वहा का रेट कम होने के कारण परमानेंट जिले के व्यापारी यहां से काटने लगे हैं और हम लोगों का व्यापार ठप होने के कगार पर खड़ा है वहीं उपाध्यक्ष शिव लखन सिंह निर्विरोध चुने गए वहीं संचालन कर रहे सुभाष पाल द्वारा खनन में कार्यरत पेटी दारों का हो रहा शोषण को लेकर भी बात उठाई गई उपसचिव उम्मीदवार अमित दुबे ने फील्ड की खस्ता हालत को बयान करते हुए अपनी दर्द को बताया की सबसे पहले बिजली विभाग द्वारा क्रेशर संचालकों का शोषण करता है इसके बाद विभाग द्वारा अन्य राजस्व के नाम पर अनेकों प्रकार की बाधा उत्पन्न कर हमारा शोषण करते चले आ रहे हैं इसके साथ ही 20 लाख रुपए का कांटा लगाने हेतु बोला जा रहा है जो संभव नहीं है अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एस एच खान ने कहा कि यह लड़ाई उद्योग को बचाने व लेटर पैड प्राप्त करने को लेकर दो बिंदुओं पर लड़ी जा रही है सन 2023 में एक लिखित नामजद शिकायत किया गया था जो मोबाइल पर वायरल भी हो रहा कुछ लोगों ने पढ़ा भी होगा जिसकी इंक्वारी हुई थी नहीं तो वह लोग मनमाने ढंग से लिज भी करवाते थे और सारे व्यवसाईयों को परेशान भी करते थे उन्हीं चार छह लोगों के नाम से कंप्लेंट गया था जिसकी इंक्वारी हुई तो वह लोग परेशान हुए तब उन लोगों ने ठान लिया कि उसे लेटर पैड को प्राप्त करना है अब लड़ाई इसी बात का है हम लोग उद्योग को साथ लेकर पैड बचाने के लिए लड़ रहे है ताकि भविष्य में स्वतंत्र रूप से हम लोग व्यवसाय कर सकें श्री खान बताया की जो घोषणा उन्होंने किया है की लैंड ट्रांसफर का उस पर हमलोगों ने लैंड ट्रांसफर हमारे ही विधि में 2012 में सारी फाइलें शासन को प्रेषित हुआ था नोडल अधिकारी लखनऊ बैठे थे जो सारी फाइलें दिल्ली करवाने को लेकर गए लेकिन हो नहीं पाया क्योंकि लैंड ट्रांसफर में जमीन तो दे दी गई है लेकिन वह ट्रांसफर नहीं होती है वन विभाग का रूल है की 90 साल के लीज पर दी जाती है और 90 साल बाद स्वतह वन विभाग का हो जाता है डायरेक्टरी में पड़ी हुई है उसको किसी ने देखा नहीं है लेकिन अब उस पर कार्रवाई हो सकती है वह मामला पेंडिंग हैं औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी पहले करवाई हुई थी लेकिन यहां पर कोई जमीन फ्री होल्ड नहीं है सब लैंड फॉरेस्ट का है इसलिए वह औद्योगिक क्षेत्र नहीं हो पा रहा है यहां यह भी हो रहा है किसी भी अस्तर पर उतरकर जीत जाए आज जो इलेक्शन का अस्तर बना हुआ है क्या यह उचित है इससे यह पता चलता है कि वह लोग पूरे यूनियन पर कब्जा करना चाहते हैं उसे कब्जे को न होने देने के लिए हम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं। अन्यथा उनके कब्जे में यह जाने वाला है परमिट को लेकर हम लोगों ने एक प्रस्ताव भी भेजा है इस पर कार्रवाई भी हो चुकी है बीपी सिंह और खान अधिकारी को डायरेक्टर ने डिफ्यूज्ड किया था इस मामले को बनाने हेतु इसमें टेक्निकल बातें हैं हम लोगों के फेवर में, जितनी भी ई टेंडरिंग पट्टा हुई है उन सारे पट्टों में घन मीटर व टन लिखा हुआ है उसी को बेस बनाकर हम लोगों ने प्रस्ताव दिया है अगर डेढ़ गुना होता है टन पर तो हमको परमिट डेढ़ गुना मिलेगी और काम आसान हो जाएगा वह प्रस्ताव अभी भी पेंडिंग है इस पर सचिन सब ने लिख दिया था कि गवर्नमेंट को घाटा हो रहा है लेकिन घाटे का जिम्मेदार हम नहीं हैं हम नियमाअनुसार उस पर चलेंगे।
वहीं संचालन के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल ने किया इस दौरान उस्मान अली नगर अध्यक्ष चोपन, बबू तिवारी, अध्यक्ष एच एस खान उम्मीदवार शिव लखन सिंह जेपी केशरी सुरेश जैन नवनीत अग्रवाल सुभाष पाल चंद्रेश गोयल छोटू मनिष सूद श्रीकांत दुबे अमीत दुबे के क्षेत्र संभ्रांत क्रेशर व्यवसाई उपस्थित रहे।