संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र)स्थानीय बाजार के सब्जी मंडी में प्रत्येक वर्षो की भाँति इस वर्ष भी एक अक्टूबर की शाम से रामलीला का जीवंत मंचन शुरू किया जाएगा।नौ दिवसीय श्री श्री दुर्गा पूजा पंडाल में आदर्श रामलीला मण्डल पिपलेश्वर धाम मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा श्रीराम चरित्र मानस के आदर्शों पर भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित रामलीला का जीवंत मंचन किया जाएगा।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती रूबी प्रसाद अध्यक्ष नगर पालिका रावर्ट्सगंज पूर्व विधायक दुद्धि सोनभद्र तथा विशिष्ठ अतिथि एसएचओ थाना बीजपुर अखिलेश मिश्रा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न होगा 03 अक्टूबर को माता दुर्गा जी की मूर्ति से पट अनावरण के अवसर पर ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि बिजय पटेल द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा। रामलीला मंचन के अंतिम दिवस श्रीराम बारात और भरत मिलाप के कार्यक्रम में एक गरीब निर्धन कन्या का विवाह भी कराया जाएगा जिसका सम्पूर्ण खर्च रामलीला कमेटी वहन करेगी।इसबाबत दुर्गा पूजा रामलीला समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता उर्फ पप्पू मोदनवाल ने कहा की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है।