भटनी क्षेत्र में रात को तेज बारिश और आंधी के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। घांटी, बलुआ और देहात क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए, जहां स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।…
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में रात को हुई तेज बरसात और हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। रात के समय आई तेज आंधी और बारिश के चलते कई स्थानों पर बिजली के तारों में फॉल्ट हो गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भटनी के साहोपार स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र से देहात, वैकुंठपुर, नगर, घांटी, बलुआ, और आसपास के क्षेत्रों में फीडरों के जरिए बिजली आपूर्ति की जाती है।
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके घांटी, बलुआ और देहात क्षेत्र रहे, जहां बिजली न होने की वजह से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति ठप होने से दैनिक कार्यों में दिक्कतें आईं। स्थानीय बाजार, दुकानदार और किसानों को भी इससे खासी मुश्किलें हुईं।
बरसात के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी तुरंत फॉल्ट ठीक करने के काम में जुट गए। बारिश बंद होते ही फाल्ट की मरम्मत शुरू की गई और दोपहर बाद कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए गए। हालांकि, प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह से आपूर्ति बहाल करने में अभी समय लग सकता है।