भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने रेल मंत्री भारत सरकार व रेल
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने रेल मंत्री भारत सरकार व रेल महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बनकटा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद मौर्य व बरौनी ग्वालियर के पुनः ठहराव की मांग की है।
पत्रक के माध्यम से उन्होंने बताया है कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर- छपरा रेल प्रखंड पर बनकटा रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में बिहार सीमा पर स्थित है। इस रेलवे स्टेशन से होकर दो प्रमुख ट्रेनों का परिचालन विगत कई दशक से है। यातायात के लिए सीमावर्ती यूपी व बिहार के यात्रियों हेतु एक मात्र ट्रेन ही विकल्प है। छात्र,युवा ,व्यापारी ,अधिवक्ता यहां तक की मरीजों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रेन ही विकल्प है। जनहित में इन दोनों ट्रेनों का ठहराव बनकटा स्टेशन पर जरूरी है।
विधायक ने कहा है कि ट्रेनों का ठहराव स्थगित होना इस इलाके में जनाक्रोश का वृहद मुद्दा बनता जा रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री उत्तर प्रदेश एवं विहार प्रदेश के विभिन्न स्थानों की यात्रा करते हैं। आवागमन के लिए रेल के अलावा अन्य वैकल्पिक साधन उपलब्ध नहीं है, जिस कारण हजारों की जन आबादी को प्रतिदिन भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा रहा है। लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर भाटपार रानी अथवा बिहार के मैरवा रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने जाते हैं।
इस रेलवे स्टेशन पर रेल राजस्व की आय भी मानक के अनुरूप है। ऐसी स्थिति में बनकटा रेलवे स्टेशन पर पूर्व काल में रूकने वाली ट्रेनों का पुनः ठहराव सुनिश्चित किया जाना व्यापक जनहित में आवश्यक है। विधानसभा क्षेत्र की जनता की इस भारी पीड़ा का निवारण करते हुए बनकटा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में स्थगित हुए 15027अप,15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस ट्रेनों तथा 11123, व 11124 ग्वालियर बरौनी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल कराया जाना जनहित में आवश्यक है।