वाराणसी में यूनियन बैंक के कर्मचारियों ने हड़ताल की, जिसके कारण दर्जनभर शाखाओं का कामकाज ठप हो गया। बैंक एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर तालाबंदी की गई। कर्मचारियों ने भर्ती बंद होने और काम के…
वाराणसी। यूनियन बैंक में शुक्रवार को हड़ताल होने के कारण दर्जनभर शाखाओं में कामकाज ठप हो गया है। बैंक से जुड़े एक कर्मचारी यूनियन बैंक एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर कुछ शाखाओं पर तालाबंदी की गई है। सिकरौल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय, रथ यात्रा स्थित सिटी कार्यालय, लहरतारा स्थित करंसी चेस्ट कार्यालय समेत अन्य शाखाएं बंद हैं। कर्मचारियों ने सिटी कार्यालय समेत कुछ शाखाओं के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी है जिस कारण बैंक अधिकारी और अन्य कर्मचारी यूनियनों से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य भी बैंक में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। बैंक एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश के महासचिव शिवनाथ यादव एवम संयुक्त मंत्री रितेश शर्मा ने कहा कि बैंक में 12 साल से कई पदों पर भर्ती बंद है। जिससे काम का बोझ बढ़ता जा रहा है और बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है। रथयात्रा समेत अन्य शाखाओं पर प्रदर्शन में मिथिलेश कुमार , श्रवण कुमार, अरविंद यादव, अमित विश्वकर्मा, गोविंद दूबे, इरफान, सुशील कुमार , दीपक यादव, चेतन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।