संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
म्योरपुर। हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में म्योरपुर विकास खंड के गांव कटौन्धी स्थित प्राथमिक विद्यालय मालाडोढा में बच्चों के लिए दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 60 बच्चों को दंत मंजन के साथ ब्रश एवं साबुन भी वितरित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को दांतों से जुड़ी सामान्य बीमारियों एवं उनकी साफ सफाई के प्रति जागरूक करना था। शिविर में डॉक्टर आक़िफ़ जावेद ने बच्चों के दांतों की जांच की तथा साफ सफाई के तरीके भी बताए। डॉक्टर ने सभी बच्चों से दांतों को दिन में दो बार साफ करने का संकल्प भी दिलवाया। इस दौरान मौजूद शिक्षिका श्रीमती प्राची श्रीवास्तव ने भी बच्चों को दैनिक जीवनचर्या में स्वच्छता को अपनाने का मंत्र दिया। वहीं ब्रश मंजन एवं साबुन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।