संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट/ सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत में स्थित भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती हर्षोल्लाह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ । कार्यक्रम में बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद के समरसता प्रमुख राजेश सिंह ने पंडित दीनदयाल के विचारों एवं व्यक्तित्व कृतित्व पर जोर देते हुए उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह ने पंडित जी के अंत्योदय सम्बन्धी विचार की प्रासंगिकता पर बोल देते हुए कहा कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जीतने की तब थे ।तथा आज भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की आवश्यकता है ।किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमेश ओझा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक मेधावी छात्र, संगठक लेखक, पत्रकार, विचारक, राष्ट्रवादी और एक उत्कृष्ट मानवतावादी थे। उनके सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में सबसे कमजोर और सबसे गरीब व्यक्ति की चिन्ता सदैव कचैटती थी।पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक मेधावी छात्र, संगठक लेखक, पत्रकार, विचारक, राष्ट्रवादी और एक उत्कृष्ट मानवतावादी थे। उनके सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में सबसे कमजोर और सबसे गरीब व्यक्ति की चिन्ता सदैव कचोटती थी।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मस्तराम मिश्र ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रेणुकूट व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज ओझा ने किया ।इस अवसर पर अवधेश मिश्र,मनीष मिश्र,संतोष पाठक,राकेश सोनी, वीरेन्द समेत बड़ी संख्या में लोग उपास्थित थे ।