बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बंजरिया गांव की निवासी अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला
बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम।
बंजरिया गांव की निवासी अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रभावती देवी ने मुख्यमंत्री समेत विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर बिना मीटर रीडिंग के मनमाने तरीके से बिल आने की शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक उन्होने बताया है कि सितंबर माह में उनका बिजली का बिल16786 रुपये आया है। शिकायतकर्ता महिला मई महीने से बिल ठीक कराने के लिए दौड़ रही है। इस बीच उनसे शुल्क लेकर मीटर भी बदल दिया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। महिला के मुताबिक जुलाई और अगस्त महीने में बिल निकालने के लिए मीटर रीडर मौके पर आया भी नहीं। मोबाइल पर मनमाने तरीके से बिल का मैसेज भेज दिया जा रहा है। बिजली विभाग की इस लापरवाही से परेशान होकर महिला ने सीएम सहित विभाग के उच्चधिकारियों से शिकायत करते हुए जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।