MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में मॉनसून के विदा होने से पहले एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। एमपी के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट सामने आया है।
आईएमडी ओर से बारिश पर 25 सितंबर से अगले तीन दिनों तक बारिश पर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से इंदौर, सीहोर, जबलपुर, उज्जैन, खंडवा समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है जबकि, कुछ जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
एमपी में मौसम कर बार फिर करवट लेने वाला है। एमपी की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर आदि शहरों में तापमान में इजाफा होने के बाद उसम भरी गर्मी ने लोगों के जमकर पसीने छुड़ाए।
लेकिन, अब लोगों को एक बार फिर तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। एमपी के ऊपर स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
लोगों को नदियों के पास नहीं जाने की सख्त हिदायत दी गई है, जबकि तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने को कहा गया है। जबकि, कुछ शहरों में मंगलवार को बूंदाबांदी भी हुई थी।
जानिए अगले तीन दिनों तक का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 25 सितंबर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की बात मानें तो सागर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, नीचम, अशोकनगर, शहडोल, निवाड़र, दतिया, विदिशा, दमोह, आगर, भिंड आदि में बारिश की आंशका जताई गई है, जबकि शिवपुर, रतलाम, पन्ना्र गुना, खरगोन, धार, सतना, राजगढ़ आदि में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।