मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अंदर चल रही एक क्लास में अचानक बंदर घुस गया। बंदर को देखते ही क्लास में बैठे छात्र-छात्राएं डर गए। वहीं बंदर इस बेंच से उछल कर दूसरी बेंच पर पहुंचकर बच्चों के साथ खेलने लगा। इस दौरान बंदर ने एक छात्रा को गले लगाया और कुछ देर तक उसके साथ खेलता रहा। बंदर ने किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। छात्रों ने यह दृश्य अपने-अपने कैमरों में कैद कर लिया।
छात्रा को गले से लगाया बंदर
इस दौरान क्लास में मौजूद एक छात्रा को बंदर ने गले से लगाया। काफी देर तक उसके साथ खेलता रहा और फिर दूसरी बेंच पर पहुंचकर किसी का पेन तोड़ दिया तो किसी की कॉपी फाड़ दी। काफी देर तक क्लास में यह बंदर उत्पात मचाता। बच्चों ने उछल कूद करते बंदर का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान
क्लास में बंदर ने कुछ छात्रों के पेन तोड़ डाले और कॉपियां फाड़ दीं। लेकिन उसने किसी भी छात्र को न तो काटा और ना ही कोई नुकसान पहुंचाया। वायरल हो रहे वीडियो में वह एक छात्रा को दुलारता हुआ नजर आ रहा है।
छात्रा को गले लगाने वाला वीडियो जमकर हो रहा वायरल
जिस क्लास में बंदर ने उत्पात मचाया उस क्लास में लगभग 60 से 70 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। बंदर एक छात्रा के पास पहुंचा और उसे गले लगाया। वह छात्रा के बालों के साथ भी खेलने लगा। काफी देर तक उसे दुलारता रहा और उसके बाद वहां से चला गया। छात्रा भी बंदर को देखकर डरी नहीं। उसने भी बंदर को खूब दुलारा। यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि क्लास के अंदर जो बंदर आया था उसने कई छात्र-छात्राओं की किताबें फाड़ दीं, कई छात्र-छात्राओं के पेन तोड़ दिए लेकिन जिस छात्रा के वह गले लगा था उसका उसने कोई भी नुकसान नहीं किया।