देवरिया, निज संवाददाता। जिले में वर्ष 2025 के बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में वर्ष 2025 के बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की तैयारी शुरु हो गई है। इसके लिए बोर्ड ने सभी विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करना है। जिले के सभी स्कूलों को 25 सितम्बर तक स्कूलो की जानकारी अपलोड करना है। इसके बाद विभाग के अधिकारी इन स्कूलो की जांच करेंगे।
बोर्ड परीक्षा में केन्द्रों का निर्धारण प्रयागराज से किया होना है। इसके लिए जिले में कार्य करने की तैयारी शुरु हो गई है। इसके लिए बोर्ड ने सभी जिले के डीआईओएस को पत्र भेजकर हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए संसाधनों को आन लाइन करने का निर्देश दिया है। वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाना है।
हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के केन्द्र निर्धारण के लिए विद्यालयों की अवस्थापना सम्बन्धी भौतिक संसाधन युक्त विविध सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाओं को विद्यालयों को परिषद की वेबसाइट-upmsp.edu.in पर अपलोड करना है। सभी स्कूलों पर 25 सितम्बर तक इसे अपलोड करना होगा। केन्द्र निर्धारण के लिए विद्यालयों की अवस्थापना सम्बन्धी भौतिक संसाधन युक्त विविध सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाओं को अपलोड करना है।
जिन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यालय से सम्बन्धित से सम्बन्धित समस्त आधरभूत सूचनाएं, आकड़ों को परिषद की वेबसाइट पर समय से अपलोड नही किया जाता है अथवा त्रुटिपूर्ण व भामक सूचनायें अपलोड की जाती है तो सम्बन्धित प्रधानाचार्य को उत्तरदायी मानते हुए विद्यालय को परीक्षा केन्द्र पात्रता सूची से बाहर कर दिया जायेगा। प्रधानाचार्य के विरूद्ध परिषदीय नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए प्रबन्धतंत्र को भी उत्तरदायी बनाया जायगा।
इस वर्ष कोई परिवर्तन व परिवर्धन नहीं है तो ऐसे विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं में किसी प्रकार की अपडेशन की कार्यवाही न की जाय। किसी प्रकार का कोई परिवर्तन,परिवर्धन वांछित है तो वांछित परिवर्तन, परिवर्धन की सूचना परिषद की वेबसाइट पर सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अपलोड की जायेगी। जिसकी जॉच, परीक्षण वर्ष 2024 की सूचनाओं के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा की जायेगी। इसके लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यो को पत्र लिखकर समय से सभी सूचनांए बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी शुरु किया गया है। इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके लिए सभी प्रधानाचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
शिवनारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक।