देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील के मठिया माफी, इन्दूपुर, पथरहट व लवकनी आदि गांवों
देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील के मठिया माफी, इन्दूपुर, पथरहट व लवकनी आदि गांवों में श्री दिगंबर देवास्थान मठ की जमीन पर जबरन कब्जा कर अनियमित तरीके से उत्तराधिकार दर्ज कराकर उसका क्रय विक्रय करने वालों का नाम निरस्त होगा। शिकायत पर करायी गयी जांच में इसकी पुष्टि होने पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सदर एसडीएम को वाद पंजीकृत कर गलत तरीके से दर्ज कराये नाम को निरस्त करने तथा इसके दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों का ब्योरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजवांके तिवारी ने शिकायत किया था कि सदर तहसील के मठिया माफी, इन्दूपुर, पथरहट व लवकनी आदि गांवों में दिगंबर देवास्थान मठ की जमीन पर जबरन कब्जा कर अनियमित तरीके से क्रय विक्रय कर नाम दर्ज किया गया है। जबकि मठ व ट्रस्ट की जमीन पर प्राकृतिक उत्तराधिकार का नियम लागू नहीं होता है और यह सार्वजनिक भूमि होती है। प्रशासन द्वारा शिकायत की समिति बनाकर जांच करायी गयी।
जांच रिपोर्ट में उक्त ग्राम पंचायतों में मठ की जमीन पर जबरन कब्जा कर अनियमित तरीके से उत्तराधिकार दर्ज कराकर संपत्ति का क्रय विक्रय करने की पुष्टि हुई। एडीएम वित्त अरूण कुमार राय ने 3 अक्तूबर-23 को नायब तहसीलदार सिलिंग को प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने 10 जुलाई-24 को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसमें अनियमित रूप से अभिलेखों में अंकित समस्त प्रविष्टियों को निरस्त कर श्री दिगंबर देवस्थान मठ का नाम अंकित किया जाना आवश्यक बताया गया।
उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम दिव्या मित्तल ने 17 सितंबर-24 को दिगंबर देवस्थान मठ के भूमि पर गलत तरीके से उत्तराधिकार, क्रय विक्रय के्र आधार पर दर्ज प्रविष्टियों को सुसंगत धाराओं में वाद पंजीकृत कर निरस्त करने तथा उत्तराधिकार व क्रय विक्रय में दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों का ब्योरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। एडीएम ने एसडीएम को डीएम के आदेश के क्रय में कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा है।