रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर में सोमवार को सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत
रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर में सोमवार को सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री विधायक जयप्रकाश निषाद ने फीता काटकर किया।
उन्होंने भाजपा सरकार में अमीरों की तरह अब गरीबों का भी इलाज हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। पहले गरीब इलाज के लिए अपनी जमीन तक बेच देता था। लेकिन भाजपा सरकार में परिवार के हर सदस्य को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पांच लाख तक इलाज कराने का सुविधा मिल रहा है। अध्यक्षता अधीक्षक डॉ.सत्येन्द्र कुमार राव व संचालन डॉ.एसएन मणि त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान भाजपा के जिलामंत्री महेश मणि त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, कमलेश सिंह, सदानन्द सिंह, माया विश्वकर्मा, कुसुमावती, डॉ.सुशील कुमार मल्ल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार, विरेन्द्र सान्याल आदि उपस्थित रहे।