संवाददाता। विशाल गुप्ता बिजपुर।
बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के टोला राजो में सोमवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । प्रधान पति विनोद भारती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया। पुलिस घटना की अन्य पहलुओं की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि जरहा में सलमान खान उम्र 25 पुत्र इस्लीम खान ने घर से कुछ ही दूरी पर आम के पेड़ में रस्सी से फंदा बना कर फांसी लगा लिया है सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है।मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक दुनिया सिंह ने शव को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना से परिजनों में मातम पसर गया है युवक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चो को छोड़ गया है।परिजनों के अनुसार युवक अलसुबह घर से निकला और फांसी लगा लिया सुबह पड़ोसियों की निगाह पड़ी तो परिजनों को सूचना दी गई ।।