संवाददाता। विशाल गुप्ता बिजपुर
बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर की पूर्व छात्रा कोमल सिंह को उत्तर प्रदेश के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ में एमबीबीएस में दाखिला मिला है। जिससे परिजनों सहित विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है । बताते चलें कि नीट की परीक्षा में कोमल को सात सौ बीस में छह सौ अठहत्तर अंक प्राप्त हुआ था। कोमल के पिता धर्मवीर कुमार सिंह सीआईएसएफ रिंहदनगर से स्थानांतरित होकर बरौनी रिफाइनरी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ डीएवी विद्यालय के शिक्षकों विशेषकर डॉ आर के झा विजय कुमार तिवारी और डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव को देते हुए कहा कि विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार के गाइडेंस और प्रेरणादाई विचारों के बिना यह संभव नहीं था। विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने कोमल एवं उसके माता-पिता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद प्रदान किया ।