प्रतापपुर के मिश्रौली जमन टोला की 20 वर्षीय गुड़िया कुमारी शुक्रवार को लापता हो गई। शनिवार को उसका शव श्मशान घाट के पास मिला। पिता ने एक युवक पर अपहरण की तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर…
प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली जमन टोला की रहने वाली एक युवती शुक्रवार को घर से लापता हो गई। शनिवार की शाम उसका शव गांव के दक्षिण दिशा श्मशान घाट के पास मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम भेजने की तैयारी में जुट गई। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली जमन टोला निवासी जगदीश गुप्ता की बेटी गुड़िया कुमारी (20) क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में 12 वीं में पढ़ती थी। शुक्रवार को उसके पिता जगदीश गुप्ता ने बगल के एक गांव के रहने वाले युवक पर लड़की को भगा ले जाने की तहरीर दी थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को शांति भंग में चालान कर दी।
इधर शनिवार की शाम करीब सात बजे के आसपास लड़की के परिजनों ने ही गांव के दक्षिण दिशा श्मशान घाट के पास शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने युवती का क्षत विक्षत शव बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई। थाना प्रभारी श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि युवती का शव मिला है। पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है।