संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
दुद्धी सोनभद्र ।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जपला गांव में ठेमा नदी में डूबने से एक 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया । जानकारी अनुसार सात वर्षीय चंदन पुत्र ईश्वर यादव दोपहर 4 बजे गांव में ही ठेमा नदी के ऊपर बने पुलिया पर खेल रहा था, कि अचानक पुलिया के नीचे गिर गया और नदी के पानी के तेज धाराओ में बहने लगा ।पानी के तेज धाराओं में बहते मासूम पर सड़क से गुजर रहे राहगीर ग्रामीण की पड़ी जिसे देख उसने जोर-जोर से शोर मचाया जिसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण व परिजन नदी किनारे पहुंचे और डूबते हुए बालक को काफी दूर तक खोजबीन किया, लेकिन कुछ देर बाद लमदाहा तिराहा के पास पानी में मासूम दिखाई दिया ,जिसे आनन-फानन में ग्रामीण नदी से बाहर निकाला और निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाया जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक शाह आलम ने बालक को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया ।वहीं अस्पताल के मेमो से स्थानीय पुलिस को सूचना दिया ।उधर बालक की मौत से परिजनों में कोहरा मच गया।परिजन अस्पताल में दहाड़े मार कर रोने बिलखने लगे ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।