सलेमपुर (देवरिया) में पुलिस ने एक फर्जी मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जहां टाटा नमक, एक्टिव व्हील सर्फ और ताजा चाय के नकली उत्पाद बनाए जा रहे थे। राम प्यारे गुप्ता नामक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया…
सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के ठाकुर गौरी चौराहे पर स्थित एक मकान में टाटा नमक, एक्टिव व्हील सर्फ एवं ताजा चाय का रैपर लगाकर फर्जी मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस ने बरामद सामानों को सील करते हुए कारोबारी को हिरासत में ले लिया है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। नगर के सोहनाग रोड एचडीएफसी बैंक के समीप का रहने वाला राम प्यारे गुप्ता अपने पैतृक गांव ठाकुर गौरी में फर्जी फैक्ट्री चलाता था। यहां टाटा नमक, ताजा चाय और एक्टिव ह्वील सर्फ के फर्जी रेपर तैयार कर डुप्लीकेट सामान बाजार में बेचा जाता था। टाटा नमक कंपनी के सेल्समैन रिशु मिश्र पुत्र उमेश व मनीष गुप्त ने सलेमपुर कोतवाली में पहुंच कर शिकायत की थी। इसके बाद कोतवाल टीजे सिंह, एसआई नीरज सिंह व कोतवाली पुलिस उनकी सूचना पर शुक्रवार की देर शाम ठाकुर गौरी चौराहे पर स्थित मकान पर पहुंच कर छापेमारी की। इस दौरान फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ हुआ।
पुलिस को मौके से फर्जी टाटा नमक की 52 बोरी मिली। मौके पर नमक के एक किलो के 26 सौ पैकेट मिले। टाटा साल्ट की नाम लिखी 750 पीस रैपर, खाली बोरी 56, ब्रुक ब्रांड टाटा टी चाय की सौ ग्राम की 110 पैकेट, व्हील एक्टिव सर्फ के 85 रैपर, पैकिंग मशीन,‚ बोरा सिलने वाली मशीन, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ।
पुलिस ने सभी सामानों को सील कर दिया। रविवार को पुलिस ने रामप्यारे गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता के खिलाफ धारा 63 व 65 एवं कॉपी राइट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल टीजे सिंह ने कहा कि आरोपी नकली नमक, सर्फ व चायपत्ती का निर्माण करता था। कारोबारी के विरुद्ध केस दर्ज कर सभी समान सील कर दिए गए।