देवरिया, निज संवाददाता। अजहर चिश्ती मेमोरियल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच देवरिया क्रिकेट क्लब और खलीलाबाद के बीच खेला गया। खलीलाबाद ने 28.5 ओवर में 183 रन का पीछा कर जीत हासिल की। मैन ऑफ मैच…
देवरिया, निज संवाददाता। अजहर चिश्ती मेमोरियल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच देवरिया क्रिकेट क्लब व खलीलाबाद के बीच खेला गया। मैच की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अललका सिंह रही। खलीलाबाद की टीम विजयी रही। खलीलाबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फैसला लिया। जिसमें देवरिया की टीम ने 183 रन बनाया। खलीलाबाद की तरफ से अमरेन्द्र सिंह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, विवेक चौरसिया ने 5 ओवर 43 रन देकर 2 विकेट, आयुष पासवान ने 6 ओवर 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खलीलाबाद की टीम ने रोमांचक मैच में 28.5 ओवर में 183 रन का पीछा कर लिया।
इस दौरान बजरंगी मणि तिवारी, दीपू यादव, रामेश्वर प्रजापति, सज्जु सिंह, विनय गुप्ता, अतुल वर्मा, राहुल सिंह, विवेक सिंह, आशिक अली मौजूद रहे। मैन ऑफ मैच का पुरस्कार नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने विवेक चौरसिया को दिया।
मैच के अंपायर आदिल अंशारी, अनुज यादव, व स्कोरर की भूमिका में प्रीतम कुशवाहा व कुन्दन रस्तोगी रहे। कोच नीरज वाजपेयी ने बताया कि रविवार का मैच देवरिया छात्रवास व सिद्धार्थनगर के बीच खेला जायेगा।