तरकुलवा में 33 केवी मेन लाइन शनिवार को ब्रेकडाउन हो गया, जिससे सैकड़ों गांवों में बिजली नहीं रही। इससे लगभग पांच लाख लोग गर्मी में परेशान हुए। उपकेंद्र से जुड़ी फीडरों में फॉल्ट के कारण बिजली की…
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी मेन लाइन शनिवार को दिन में ब्रेकडाउन रहा। इससे सैकड़ों गांवों की बत्ती देर शाम तक गुल रही। इससे करीब पांच लाख की आबादी को प्रचंड गर्मी में मुसीबत झेलनी पड़ी। 33/11 केवी तरकुलवा विद्युत उपकेंद्र की मेन लाइन की सप्लाई कुशीनगर जिले के कसया पॉवर हाउस से होती है। इससे उपकेंद्र पर लगे तरकुलवा, पथरदेवा, गढ़रामपुर, बंजरिया फीडरों से जुड़े पथरदेवा, कंचनपुर, तरकुलवा, गुलहरिया, बंजरिया, गढ़रामपुर, सोन्हुला रामनगर, महुआपाटन, मुण्डेरा बाबू, महुअवा बजराटार सहित दर्जनों कस्बों और करीब 400 से अधिक गांवों को बिजली की सप्लाई दी जाती है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही तरकुलवा उपकेंद्र के मेन लाइन में अक्सर फॉल्ट, ब्रेकडाउन, इन्सुलेटर पंचर आदि समस्याओं से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ रहा है। शनिवार को दिन में 1 बजे के करीब मेन लाइन में फॉल्ट हो गया, जिससे उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई। भीषण गर्मी में लोग त्राहि-त्राहि करने लगे। कर्मचारी फाल्ट बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बिजली आपूर्ति देर शाम तक चालू नहीं हुई। जेई लवलेश सिंह ने बताया कि फाल्ट मिल गया है, बहुत जल्द आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।