भटनी में एक पुलिस अधिकारी को पांच हजार रुपये घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह मामला अगस्त में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से संबंधित है। आरोप है कि अधिकारी ने एक पक्ष से पैसे लेकर आरोपी…
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट के मामले में आरोपी का नाम निकालने को पांच हजार रुपया घूस लेने के आरोप में एसपी ने घांटी बाजार चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। इसकी जांच क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी को सौंपी है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप है। भटनी थाना क्षेत्र के जगरनाथ छपरा गांव में अगस्त में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। केस में पढ़ने वाले युवकों के नाम होने से दोनों पक्ष विवेचना कर रहे दरोगा से सम्पर्क किया। दरोगा ने एक पक्ष से पांच हजार रुपये लेने के बावजूद भी नाम नहीं निकाला।
न्यायालय में भेजे चार्ज शीट में नाम आने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत एसपी संकल्प शर्मा की। इस मामले में एसपी संकल्प शर्मा ने घांटी बाजार चौकी इंचार्ज हवलदार राम को निलंबित कर दिया। सीओ भाटपाररानी से प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। दरोगा के निलंबन की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है।
सीओ भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि विवेचना अधिकारी पर आरोपी का नाम निकालने के नाम पर रुपये लेने के आरोप पर कार्रवाई हुई है। मामले की जांच की जा रही है।