रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। स्प्रे मारकर रुपए लूटने की घटना पुलिस की जांच में
रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। स्प्रे मारकर रुपए लूटने की घटना पुलिस की जांच में फर्जी निकली। महिला ने बैंक से ₹16 हजार रुपए निकाले और उधारी में ही साढ़े 14 हजार रुपए चुका दिए। उसने बैंक से रूपये निकालकर घर जाने के दौरान बाइक सवार उचक्कों पर स्प्रे मार रुपया लूटने का आरोप लगाया था।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शामपुर गांव की एक महिला मीरछापर चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा पर बुधवार की दोपहर रूपये निकालने पहुंची। पुलिसिया छानबीन के मुताबिक उसने बैंक से 16 हजार रूपये निकाले। उसने तीन लोगों को मिलाकर 14500 उधारी चुका दिए। वह डेढ़ हजार रुपए लेकर पैदल घर चल दी। रास्ते में वह डेढ़ हजार रुपए भी कहीं गिर गए। घर पर डांट फटकार न सुनने को मिले, उसने ₹16 हजार रुपए लूटने की मनगढ़ंत कहानी रच दिया।
लूट की जानकारी मिलते ही रामपुर कारखाना पुलिस हरकत में आ गई उसने टीम बनाकर मामले की तह तक जाने की कोशिश की रात में ही पुलिस ने पूरी घटना को क्लियर कर लिया। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने कहा कि महिला के डेढ़ हजार रुपए कहीं गिर गए थे। उसने बैंक से₹16000 ही निकले थे। अपने बचाव के लिए उसने लूट की कहानी गढ़ दिया।