देवरिया, निज संवाददाता। सब्जी खरीदने गये व्यक्ति को बाजार में चाय पीने के दौरान
देवरिया, निज संवाददाता। सब्जी खरीदने गये व्यक्ति को बाजार में चाय पीने के दौरान गोलबंद आधा दर्जन लोगों पुरानी रंजीश में लाठी, राड से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
सदर कोतवाली के सोंदा निवासी विजय प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दिया कि 17 सितंबर की शाम को वह सब्जी का बाजार करने चौराहे पर गया था। सब्जी लेने के बाद एक दुकान पर वह चाय पीने लगा। इसी दौरान गांव के अर्जुन, गामा, गौतम, सहदेव तथा सहदेव की पत्नी ज्ञांती लाठी, राड तथा धारदार हथियार लेकर दुकान पर पहुंचे पुरानी रंजीश में मां-बहन की गाली देते हुए उसे मारने पीटने लगे। उसके शोर मचाने पर दिलीप व संजय आदि मौके पर पहुंचे और उसे हमलावरों से बचाया।
उन्होंने चौराहे के एक डाक्टर के पास ले जाकर उनका इलाज कराये। हमले में नाक से खून निकलने लगा, आंख के नीचे चोंटे आई तथा मुंह खुल नहीं रहा है तथा जबड़े में गंभीर चोटे आई हैं। कुछ तबियत ठीक होने पर उन्होंने जेल चौकी पर इसकी सूचना दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने धारा धारा 19 (2),115 (2), 352 तथा 351(2) में मुकदमा दर्ज किया है।