पुलिस ने भाटपाररानी के पास चार दुधारू गोवंश और दो लोगों को पकड़ा। वे गोवंश को बिना कागजात के बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर सभी गोवंश को शेल्टर हाउस भेज दिया।
भाटपाररानी। थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा के पास एक मैजिक वाहन में लाद कर ले जा रहे चार दुधारू गोवंश सहित दो लोगों को पुलिस ने बीती रात पकड़ लिया। पुलिस ने मैजिक गाड़ी को सीज कर सभी गोवंश को शेल्टर हाउस भेज दिया है।
पुलिस को सूचना मिली कि गोवंशी पशुओं को गाड़ी में लाद कर पशु तस्कर मझौली भाटपाररानी मार्ग से बिहार ले जा रहे है। सूचना पाकर पुलिस ने विशुनपुरा के पास गाड़ी रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान चार अदद दुधारू गोवंश बरामद हुआ। साथ में मौजूद दो लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह उसे खरीद कर दूध हेतु ले जा रहे है। उनके पास खरीद बिक्री का कोई कागज नहीं था।
वाहन चालक के पास भी कोई कागजात नहीं मिला ।उन्हें पुलिस पड़कर थाने ले गई ।थाना अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने बताया है कि पशुओं को शेल्टर हाउस सलेमपुर भेज दिया गया है तथा वाहन को सीज कर दिया गया है।