देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को
देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को कर्मचारी पेंशन स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 5 हजार करने, इसमें महंगाई भत्ते को जोड़कर भुगतान करने तथा पेंशन धारकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासन को दिया।
भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष डा. नंदलाल पाठक व मंत्री हृदयशंकर मिश्र के नेतृत्व में नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। इसमें कहा है कि कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 में न्यूनतम मासिक पेंशन रूपये एक हजार 1 सितंबर-2014 से प्रभावी है। इस दौरान 10 वर्षो में महंगाई में काफी इजाफा हुआ है, जिससे मिलने वाली न्यूनतम मासिक पेंशन की राशि आज की स्थिति में काफी कम है। इससे पेंशन धारकों को जीवन करना मुश्किल हो गया है।
संगठन द्वारा कई बार पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग किया है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जबकि 78 लाख कर्मचारी इस पेंशन स्कीम के अंतर्गत पेंशनभोगी हैं। ज्ञापन देने वालों में अखिलेश्वर नाथ तिवारी, सत्य प्रकाश चंद, धनंजय सिंह, अवधेश कुमार, आकाश चंद आदि शामिल रहे।